HAMAREE ZINDGEE ( HINDI )
हमारी ज़िंदगी
आशाओं और इच्छाओं की तस्वीर
मैं हूँ ज़िंदगी
जीवन इक अवसर है कुछ कर दिखाने का
अगर कुछ नहीँ किया तो
समय के बहाव में खो जाने का
मेहनत और कर्म के फलों से
जीवन में चार चाँद लगते हैं
जीवन इक संघर्ष है और
जीवन इक शांति भी
जीवन सुखों और दुखों का संगम है
इस में आशा भी है और निराशा भी
जीवन में प्यार भी है और दुश्मनी भी
जीवन में शत्रुता भी है और मित्रता भी
प्यार
और सम्मान की धारा है ज़िंदगी
जितना दोगे उतना ही जीवन में पाओगे
सच कहूँ
मैं तुम्हारी जैसी हूँ
प्यार आदर और सफलता के गहनों से
मैं ही तुम्हें संवारती और सजाती हूँ
तुम सब की ख़ुशियों से ही मैं हूँ
ज़िंदगी
_______________
Very nice and beautiful description of life🥰❤️👍👌
ReplyDeleteअति सुन्दर
ReplyDeleteखूबसूरत कविता जो हमारी ज़िंदगी को सुंदर तरीके से वर्णित करती है ❤️
ReplyDelete