HAMAREE ZINDGEE ( HINDI )

हमारी ज़िंदगी 


आशाओं और इच्छाओं की तस्वीर 
मैं हूँ ज़िंदगी 

  जीवन इक अवसर है कुछ कर  दिखाने का
अगर कुछ नहीँ  किया तो 
समय के बहाव में खो जाने का 

मेहनत और कर्म के फलों से
 जीवन में चार चाँद लगते हैं 
जीवन इक संघर्ष है और 
जीवन इक शांति भी 

जीवन सुखों और दुखों का संगम है 
 इस में आशा भी है और निराशा भी 

जीवन में प्यार भी है और दुश्मनी भी 
जीवन में शत्रुता भी है और मित्रता भी

 प्यार  
और सम्मान  की धारा है ज़िंदगी 
जितना दोगे उतना ही जीवन में पाओगे 

सच कहूँ 
मैं  तुम्हारी जैसी  हूँ 
प्यार आदर और सफलता  के गहनों से
मैं ही तुम्हें संवारती और सजाती हूँ 

तुम  सब की ख़ुशियों  से ही मैं हूँ 
  ज़िंदगी    

 
_______________


















 
   

Comments

  1. Very nice and beautiful description of life🥰❤️👍👌

    ReplyDelete
  2. खूबसूरत कविता जो हमारी ज़िंदगी को सुंदर तरीके से वर्णित करती है ❤️

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

THE MOTHER

PYAR KI DHUN (HINDI)

MAEN OR MERI KHUSHIYAN (HINDI )

THE SIGNATURE OF TIME

NOOR KI BOOND (IN HINDI)

THE BABY BED OF HUMANITY

AS GOOD AS ONION

Yogini

ZINDAGI KEE LKEERAEN ( HINDI )

THE MOTHERS