NNHEEN BOONDAEN ( HINDI )
नन्हीं बूँदें मैं बारिश की नन्हीं बूँद मैं ही नदी मैं ही गागर, मैं ही सागर मैं ही बरसात का बादल इन्हीं बादलों मे छिपे हैं जीवन के अनगिनत फूल कुछ रंग बिरंगे मन भाते फिर मुरझा जाते और ज़िंदगी के रंग बिरंगे फूलों जैसी हँसती , खेलतीं , झूमती , गुनगुनाती नन्हीं बूंदों जैसी हमारी बेटियाँ हिम्मत और उम्मीद की किरण बन कर खिलखिलातीं और फिर माँ बन कर संसार में नई पीढ़ियां पालती हैं ये मन में सागर की गहराई समेट कर सारे संसार को जीवन में प्यार और इंसानियत का सबक सिखातीं हैं परमात्मा की द्रिष्टी बनती हैं बारिश की नन्हीं बूदों जैसी हमारी बेटियाँ प्यारी बेटियाँ _____________