PHULWARI ( HINDI )
फुलवारी हमारी सोच, हमारी इच्छाएँ हमारे जीवन के मोती हर छोटे और बड़े मोती की अपनी ही चमक है जीवन की कोई भी ख़ुशी छोटी नहीं छोटी बड़ी सभी ख़ुशियों की यादें दिल में गहरी समाई रहती हैं ज़िंदगी में हमेशा केवल आज ही आता है कभी भी कल तो आता ही नहीं सूरज रोज़ सारी दुनियां का जन्मदिन लेकर निकलता है आओ हर दिन प्रेम से मिलजुल कर मनाएँ दिल में प्यार हो तो रोज़ ख़ुशियों के मेले लगते हैं प्यार के दो मीठे बोल सारी दुनियाँ को ख़ुशी दे सकते हैं उनके दुःख दूर कर सकते हैं बस अपने अहंकार और मन-मुटाव को भुला कर दोस्ती और प्यार को गले लगाऐं अपने सपनों और खुशीओं के रंगबिरंगे फूलों से जीवन की फुलवारी सजाएं आपकी अपनी ख़ुशरंग मोतियों की फुलवारी जिसमें छोटी छोटी खुशियाँ, आपकी सफलताएँ अपनों का प्यार और उनकी अनगिनत यादोँ के फूलों की महक बसी है बस यही है जीवन का सौंदर्य _____________...