TUM KHAAN HO KRISHNA (HINDI)
तुम कहाँ हो कृष्णा सब मौन हैं और सब तमाशबीन संसार की बेटियाँ हैं परेशान इनकी लाज बचाने वाला क्या कोई नहीँ तुम कहाँ हो कृष्णा कौन कहता है कि महाभारत समाप्त हो गया आज फिर से द्रोपदी का चीरहरण हो रहा पर सब मौन ...