Posts

Showing posts from October 17, 2015

JEEVAN DHAARAA (IN HINDI)

जीवन धारा जीवन धारा इक हिरणी की भांति  कभी  उछल-उछल अठखेलियां करती है  तो कभी शांत अनकही नदी सी बहती है  जीवन खुशियों से भरपूर है  लेकिन इसमें दुःख दर्द भी उतने ही हैं  क्या है जीवन  क्या है -- यह  जीवन  बहता पानी है यह जीवन  जिसमें मेहनत का पसीना शामिल है  ठहरा पानी केवल एक छोटा पोखरा है  जिसमे हर सोच हर विचार दूषित हो जाता है  तुम्हारे हाथों की खुरचन है यह जीवन  तुम्हारे सपनों की सच्चाई है यह जीवन   बहते पानी में इंद्रधनुषी रंग हैं तुम्हारी आकांक्षाओ ,  तुम्हारी उम्मीदों तुम्हारे  हौसलों का प्रतिबिम्ब है यह जीवन  जीवन सब  कुछ देता है  पर तभी तक जब तक है जीवन  जीवन इक  जूनून है  जीने का  जीवन की अच्छाइयों को समझने का  जीवन में ऊंचाइयों पर पहुँचने का  बस यही है इस जीवन की धारा  इक हिरणी की भांति  कभी उछल उछल अठखेलिआं करती है  तो कभी शांत नदी सी बहती है  यह जीवन की ...

REMEMBERING MY HAPPINESS ANAND

REMEMBERING MY HAPPINESS  ANAND  Every morning  I wake up alone  Haven't seen your face for so long  Neither heard your voice  Nor the sound of your footsteps  Flowers in the garden are waiting for you  What is stopping you  Nobody bids goodbye  As you did   You just closed your eyes  What kind of sleep is that  Does not allow you to wake up  What's stopping you Every evening I stand alone I see your face among clouds Bringing me back my world Which I knew without knowing time  Every night I breathe you in around me  I breathe you in within me  I breathe you in the sweet smell of memories I breathe you in the musk we secreted with longing And the life we lived and cherished Now time has denied The visibility of love  But I still wait for you Waiting for you _____________ ____________