JEEVAN DHAARAA (IN HINDI)
जीवन धारा जीवन धारा इक हिरणी की भांति कभी उछल-उछल अठखेलियां करती है तो कभी शांत अनकही नदी सी बहती है जीवन खुशियों से भरपूर है लेकिन इसमें दुःख दर्द भी उतने ही हैं क्या है जीवन क्या है -- यह जीवन बहता पानी है यह जीवन जिसमें मेहनत का पसीना शामिल है ठहरा पानी केवल एक छोटा पोखरा है जिसमे हर सोच हर विचार दूषित हो जाता है तुम्हारे हाथों की खुरचन है यह जीवन तुम्हारे सपनों की सच्चाई है यह जीवन बहते पानी में इंद्रधनुषी रंग हैं तुम्हारी आकांक्षाओ , तुम्हारी उम्मीदों तुम्हारे हौसलों का प्रतिबिम्ब है यह जीवन जीवन सब कुछ देता है पर तभी तक जब तक है जीवन जीवन इक जूनून है जीने का जीवन की अच्छाइयों को समझने का जीवन में ऊंचाइयों पर पहुँचने का बस यही है इस जीवन की धारा इक हिरणी की भांति कभी उछल उछल अठखेलिआं करती है तो कभी शांत नदी सी बहती है यह जीवन की ...