Posts

Showing posts from October 15, 2015

मेरा नाम

मेरा नाम  मैं धरती हूँ   शांत और सुशील  मेरा मन सागर से गहरा है  स्नेह और प्यार मेरा जीवन है  पर अब दुनिया में कम नज़र आता  है ।  मैं मासूम बेटी हूँ  मैं बहन हूँ  मैं प्रेमिका हूँ   मैं  पत्नी  हूँ  और मैं हूँ माँ   हाँ - माँ जीवन के सुख और दुःख सभी मेरे हैं  घर की इज्जत हूँ मैं  मैं हूँ घर की इज़्ज़त    जीवन की सिसकी हूँ मैं  हाँ  मैं हूँ धरती  मेरा दूसरा नाम है औरत  घर की लक्ष्मी - औरत   इक माँ  -----------