MAEN HOON BHARAT (IN HINDI)
मैं हूँ भारत हाँ मैं भारत हूँ पर तुम कहाँ हो हे कृष्ण भारत में आज महाभारत छिड़ा है हाँ मेरे भारत में आज फिर से महभारत छिड़ा है मैं हिन्दू हूँ , मैं मुस्लिम हूँ मैं सिख हूँ , मैं ईसाई हूँ मैं बौद्ध हूँ, मैं पारसी हूँ, हर धर्म मेरा है मैं हर धर्म का हूँ , हर जात का हूँ, हर पात का हूँ भारत की बगिया का इक फूल हूँ मैं मैं नर हूँ , मैं नारी हूँ मेरे पाँव पालने में हैं या मैं इक विद्यार्थी हूँ भारत की सरहद पर हूँ या घर के अंदर मैं वैज्ञानिक हूँ या इक प्रोफेसर मैं आविष्कारक हूँ या इक कलाकार हम...