MRD NHEEN MRDANI HOON MAEN ( HINDI )
मर्द नहीं मर्दानी हूँ मैं जी हाँ मर्द नहीँ मर्दानी हूँ मैं हर नारी की कहानी हूँ मैं परमात्मा की सृष्टी की द्रिष्टी हूँ मैं संसार की हर पीढ़ी का पालना मेरी ममता की बाहों में है माँ ही अपने बच्चों का पहला स्कूल बेटियाँ और बेटे बनते हैं संस्कारी बेटे रहते अपने में मस्त और दुनिया बना देती है बेटों को मर्द अहंकार, लालच और लालसा से भरे मर्द अबला नहीँ हूँ मैं सबला हूँ उड़ने के लिये पंख मेरे पास भी हैँ मुझमें मर्दों जैसी कठोरता नहीँ सहनशीलता और ममता मेरी ताकत हैं ज़िंदगी को समझने और सँवारने की हिम्मत है मुझमें जीवन का हर दिन और हर पल मेरा भी है मैं ही हूँ अपनी पहचान घर हो या बाहर नारी के हर रूप में हर क्षेत्र में घर हो या स्कूल मैं वैज्ञानिक हूँ और किसान भी मैं सैनिक हूँ और इंजीनियर भी मैं सक्षम हूँ, मैं सब कर सकती हूँ धरती माँ की तरह सहनशील ...