BINDIYA (HINDI)
बिंदिया
मैं हूँ हिन्दी की बिंदी
नाम है मेरा नारी
जलधारा की तरह
हर क्षण बहती हूँ
कभी शांत नदी बन
तो कभी हरे भरे मैदानों में
खिलखिलाती हुई इठला कर चलती हूँ
चट्टानों सी कठिनाइयों की दरारों में भी
अपना रास्ता बना कर
मैं आगे बढ़ जाती हूँ
जल ही जीवन है
कभी खुशियों की लहरों के संग डोलता है
तो कभी दुःख दर्द के थपेड़े सह कर
आने वाले कल के सपने देखता है
जल की हर बूँद की अपनी किस्मत है
कहाँ जा कर ठहरे कुछ पता नहीं
जीवन में हर दिन इकअपना ही रंग लिये आता है
ज़िंदगी भी जल की तरह बिना रुके आगे ही बढ़ती है
मैं हूँ जल की धारा
मेरा ही रूप है नारी
सृष्टी की रचना है नारी की ज़िम्मेदारी
नारी की बाहों में ही है
सारी इंसानियत का पालना
सच्ची भावना और मन की शक्ति से
खुद को ख़र्च करती हुई अपनों के लिये जीती है
वो झुक सकती है पर टूटती नहीं
नारी सदा समय के साथ चलती है
जल की धारा जैसी बिना रुके आगे बढ़ती है
मेरे रूप अनेक
हाँ मैं हूँ बेटी
मैं ही बहन और मैं ही पत्नी
मैं हूँ माँ
ईश्वर का दूसरा हाथ
माँ की ही बाँहों में है
सारे संसार की इन्सानियत का पालना
मैं हूँ अपने देश की मर्यादा
मेरा ही रूप है नारी
मैं हूँ हिँदी की बिंदी
भारत की प्यारी बिँदिया
हर घर की शान
------------
Awsome ma'm
ReplyDeleteAmazing ❤️👌
ReplyDeleteLove it ! Very uplifting!
ReplyDeleteअति सुंदर
ReplyDelete