PYARI BETIYAN (HINDI)
प्यारी बेटियां
हर घर का सिंगार
बेटियां
हँसती खेलती प्यारी बेटियाँ
एक ही कोख से जन्मे बेटे और बेटियाँ
बेटों ने बनाई अपनी दुनिया
गुड्डे गुड़िया संग घर घर बनाती
छुप्पन छुपाई खेलतीं बेटियाँ
बेटियााँ ही बनती हैं बहन
और बनतीं हैं पत्नी
बेटियां ही बनतीं हैं माँ
उसी कोख से जन्म लेते
बेटे और बेटियाँ
ये कभी पराया धन नहीं होतीं
परिवार पर कुर्बान करतीं हैं अपने आपको
माँ बाप की माँ भी बन जातीं है ये बेटियाँ
ये प्रकृति का नियम भी चलाती हैं
हर पीढ़ी पालतीं हैं माँ बन कर
संसार में प्यार बाँटतीं हैं
ईश्वर का दूसरा हाथ हैं बेटियाँ
हर घर का सिंगार
ये नन्हीं नन्हीं प्यारी सी बेटियाँ
माँ बाप की दुलारी
मानवता की आन और शान हैं बेटियाँ
-----------
Great, thanks for sharing
ReplyDeleteNice , thanks for sharing
ReplyDeleteअति सुंदर
ReplyDeleteAwesome 👌❤️
ReplyDeleteSo much truth in your wonderful, touching words, Ma'am 🤗 hugs !
ReplyDeleteTruth written in words so gracefully👍👌
ReplyDelete