DIL KE RNG ( HINDI )
दिल के रंग
रब के सतरंगी रंग निराले
दिल के सारे रंग हैं प्यारे
रब का दिल तो तंग नहीं
फिर रूकती क्यों ये जंग नहीं
शैतानियत की कोई जात नहीं
हैवानियत का कोई धर्म नहीं
आज इंसानियत है परेशान
सीमाएं तो इंसान ने ही बनाई
पर हम और हमारा कहते कहते
दुनियाके इंसान ही बहक रहे
जो ज़िंदा हैं वो जल रहे
बाकी सब हैं बिक रहे
कभी राजनीती में
कभी पैसे के लालच में
ऐसा क्या हुआ जो सब कुछ बदल गया
दिल का चैन नहीं रहा
इंसान न जाने क्या से क्या हो गया
अहंकार आत्मा से ही उलझ गया
आधुनिकता भावना से बड़ी हो गयी
क्यों आज हैवानियत नंगी नाच रही है
ये कैसी ऊँची उड़ान, ये कैसी उन्नति
जिसमें हम स्वयं को ही खो बैठे
पहले जैसा सुख और पहली जैसी शांति
क्या फिर दोबारा आएगी
प्रेम है इंसानियत का रंग
आओ शिकवे शिकायतें भूल
प्यार के रंगों में रंग जाऐं
इक दूसरे को गले लगाएँ
तभी जीवन में सुख चैन आएगा
तभी जीवन में शांति आएगी
रब के सतरंगी रंग निराले
रब के सतरंगी रंग निराले
दिल के सारे रंग हैं प्यारे
रब का दिल तो तंग नहीं
फिर रूकती क्यों ये जंग नहीं
शैतानियत की कोई जात नहीं
हैवानियत का कोई धर्म नहीं
आज इंसानियत है परेशान
सीमाएं तो इंसान ने ही बनाई
पर हम और हमारा कहते कहते
दुनियाके इंसान ही बहक रहे
जो ज़िंदा हैं वो जल रहे
बाकी सब हैं बिक रहे
कभी राजनीती में
कभी पैसे के लालच में
ऐसा क्या हुआ जो सब कुछ बदल गया
दिल का चैन नहीं रहा
इंसान न जाने क्या से क्या हो गया
अहंकार आत्मा से ही उलझ गया
आधुनिकता भावना से बड़ी हो गयी
क्यों आज हैवानियत नंगी नाच रही है
ये कैसी ऊँची उड़ान, ये कैसी उन्नति
जिसमें हम स्वयं को ही खो बैठे
पहले जैसा सुख और पहली जैसी शांति
क्या फिर दोबारा आएगी
प्रेम है इंसानियत का रंग
आओ शिकवे शिकायतें भूल
प्यार के रंगों में रंग जाऐं
इक दूसरे को गले लगाएँ
तभी जीवन में सुख चैन आएगा
तभी जीवन में शांति आएगी
रब के सतरंगी रंग निराले
प्यार का रंग ही गहरा रंग
दिल के सारे रंग हैं प्यारे
रब के सतरंगी रंग निराले
-------------------
दिल के सारे रंग हैं प्यारे
रब के सतरंगी रंग निराले
-------------------
Comments
Post a Comment