PYAR KI DHUN (HINDI)
प्यार की धुन
मैने एक बुज़ुर्ग को खुल कर हँसते हुए देखा
बहुत अच्छा लगा पूछा
"आपकी हँसी का राज़ क्या है "
वो मुस्कुरा कर बोलीं
"आओ तुम्हें अपनी हँसी की कहानी सुनाऊँ "
" मेरे मन में हर समय प्यार के तार झनझनाते हैं
बस इसी प्यार की धुन पर गुनगुनाती हूँ
जीवन संगीत की चढ़ती ढलती लय पर
चलती हूँ , दौड़ती हूँ , झूमती हूँ
और मैं केवल दिल से जीती हूँ
जीवन के रिश्तों को मन से निभाया
पर ये दुनियाँ आज तक किसी की समझ में नहीं आई
मैं भी नहीं समझी , पर सोचती हूँ
दुनिया इतनी तंगदिल कैसे हो गयी ?
लोगों का अहंकार न जाने कैसे इतना बड़ा हो गया ?
लेकिन मैने भी हार नहीं मानी
मेरे जीवन का हर पड़ाव, हर पृष्ठ एक खुली किताब है
नाते, रिश्ते, दोस्त सभी दिल में समाए हैं
दिल की तिजोरी में ढूंढ कर देखो
बहुत से लोग ऐसे मिलेंगे जो समय के भँवर में बह गए
जिन्हें दुनिया समझी ही नहीं बस मैं भी उन्हीं में से एक हूँ
मैं आज भी वैसी ही हूँ जैसी पहले थी
पर अब मैं सोचती नहीं
जीवनवृक्ष को प्यार से सींचती हूँ
इसी प्यार की धुन पर गुनगुनाती हूँ
और जीवन की चंचल ताल पर हँस कर चल देती हूँ
मन में प्यार के तार झनझनाते हैं
और इसी प्यार की धुन पर गुनगुनाती हूँ
इसीलिये दिल खोल कर हँस लेती हूँ
और ख़ूब हँसती हूँ
---------------------
मैने एक बुज़ुर्ग को खुल कर हँसते हुए देखा
बहुत अच्छा लगा पूछा
"आपकी हँसी का राज़ क्या है "
वो मुस्कुरा कर बोलीं
"आओ तुम्हें अपनी हँसी की कहानी सुनाऊँ "
" मेरे मन में हर समय प्यार के तार झनझनाते हैं
बस इसी प्यार की धुन पर गुनगुनाती हूँ
जीवन संगीत की चढ़ती ढलती लय पर
चलती हूँ , दौड़ती हूँ , झूमती हूँ
और मैं केवल दिल से जीती हूँ
जीवन के रिश्तों को मन से निभाया
पर ये दुनियाँ आज तक किसी की समझ में नहीं आई
मैं भी नहीं समझी , पर सोचती हूँ
दुनिया इतनी तंगदिल कैसे हो गयी ?
लोगों का अहंकार न जाने कैसे इतना बड़ा हो गया ?
लेकिन मैने भी हार नहीं मानी
मेरे जीवन का हर पड़ाव, हर पृष्ठ एक खुली किताब है
नाते, रिश्ते, दोस्त सभी दिल में समाए हैं
दिल की तिजोरी में ढूंढ कर देखो
बहुत से लोग ऐसे मिलेंगे जो समय के भँवर में बह गए
जिन्हें दुनिया समझी ही नहीं बस मैं भी उन्हीं में से एक हूँ
मैं आज भी वैसी ही हूँ जैसी पहले थी
पर अब मैं सोचती नहीं
जीवनवृक्ष को प्यार से सींचती हूँ
इसी प्यार की धुन पर गुनगुनाती हूँ
और जीवन की चंचल ताल पर हँस कर चल देती हूँ
मन में प्यार के तार झनझनाते हैं
और इसी प्यार की धुन पर गुनगुनाती हूँ
इसीलिये दिल खोल कर हँस लेती हूँ
और ख़ूब हँसती हूँ
---------------------
Great thought, thanks for sharing,,👍
ReplyDeleteअति सुन्दर रचना
ReplyDeleteअति सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteVery beautiful thanks for sharing ❤️
ReplyDelete