TUM KHAAN HO KRISHNA (HINDI)
तुम कहाँ हो कृष्णा
सब मौन हैं और सब तमाशबीन
संसार की बेटियाँ हैं परेशान
इनकी लाज बचाने वाला क्या कोई नहीँ
तुम कहाँ हो कृष्णा
कौन कहता है कि महाभारत समाप्त हो गया
आज फिर से द्रोपदी का चीरहरण हो रहा पर सब मौन
आज भी वही कूटनीति और फिर वही राजनीति
भारत में तो आज भी महाभारत चल रहा है
रोज़ बेटियों की इज़्ज़त लूटी जाती है
रोज़ बेटियां मार दी जाती हैं
और रोज़ भ्रूण हत्याएँ होती हैं
और रोज़ परिवार रोते हैं
सब मौन हैं और सब तमाशबीन
संसार की बेटियाँ हैं परेशान
इनकी लाज बचाने वाला क्या कोई नहीँ
तुम कहाँ हो कृष्णा
कौन कहता है कि महाभारत समाप्त हो गया
आज फिर से द्रोपदी का चीरहरण हो रहा पर सब मौन
आज भी वही कूटनीति और फिर वही राजनीति
भारत में तो आज भी महाभारत चल रहा है
रोज़ बेटियों की इज़्ज़त लूटी जाती है
रोज़ बेटियां मार दी जाती हैं
और रोज़ भ्रूण हत्याएँ होती हैं
और रोज़ परिवार रोते हैं
द्रोपदी की रक्षा तुम्हीं ने तो की थी
फिर आज क्या हुआ
समाज क्यों इतना बेरहम हो गया
कि नारी होना ही जुर्म हो गया
" कृष्णा" , तुम्हारी पूजा तो सभी करतें हैं
तुम तो सभी के सखा हो
नर हो या नारी
तुम तो सब के रखवाले हो
फिर बेटियाँ इतनी दुखी क्यों
फिर बेटियों में इतनी दहशत क्यों
गीता में तुम्हीं ने कहा था
" हर इन्सान मेरा ही अंश है "
फिर इंसान इतना निर्मम और निर्दयी कैसे हो गया
लोगों ने तुम्हें समझा ही नहीं
आज अनगिनत द्रौपदीयाँ तुम्हें पुकार रहीं हैं
भारत में आज फिर महाभारत छिड़ा है
तुम कहाँ हो " कृष्णा "
तुम कहाँ हो
-----------------
अति सुन्दर
ReplyDelete