Mun (IN HINDI)
मन
तेरा मन ही तेरा दोस्त
तेरा मन ही तेरा दुश्मन
जितना बड़ा अहम्
उतना ही बड़ा वहम
मानव मन दूसरों को झूठ कहने से पहले
अपने आप से झूठ बोलता है
ये मन दूसरों को धोखा देने से पहले
अपने आप को धोखा देता है
किसी और को मारने से पहले
यह मानव मन स्वयं को मारता है
सब कुछ यहीं रहेगा ऐ मन
कुछ भी साथ नहीं चलेगा
साथ चलेंगे केवल कर्म
हाँ केवल अपने कर्म
फिर ये क्यों तेरा मेरा
फिर ये कैसा झगड़ा
फिर ये कैसा मान?
और कैसा अभिमान?
तेरा मन ही तेरा दोस्त
तेरा मन ही तेरा दुश्मन
फिर किस बात का झगड़ा
हाँ केवल अपने कर्म
फिर ये क्यों तेरा मेरा
फिर ये कैसा झगड़ा
फिर ये कैसा मान?
और कैसा अभिमान?
तेरा मन ही तेरा दोस्त
तेरा मन ही तेरा दुश्मन
फिर किस बात का झगड़ा
तेरा मन ही तेरा मान
तेरा मन ही तेरा सम्मान
मन सुन्दर तो जग सुन्दर
मन सुन्दर तो सब सुन्दर
----------------------
----------------------
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteThank you very much Mr. Jagota
ReplyDeleteWow ! I couldn't agree more with your message and your words !
ReplyDeleteVery nice and so true❤👌👌
ReplyDelete