AANKHEIN (IN HINDI)
आँखेें
इन आँखों ने देखीं वो आँखें
इन आँखों में बस गयी वो आँखें
मेरी आँखों ने देखी दुनिया उन आँखों के संग
हम इक साथ खिलखिलाये
इन आँखों ने देखीं वो आँखें
इन आँखों में बस गयी वो आँखें
मेरी आँखों ने देखी दुनिया उन आँखों के संग
हम इक साथ खिलखिलाये
अपनी हसरतों को बाहों में लिये
ज़िंदगी का हर जाम घूँट घूँट पिया
ज़िंदगी का हर जाम घूँट घूँट पिया
इक दूसरे के संग
आज इन आँखों से दूर वो आँखें
बताओ भूलूँ तो कैसे भूलूँ
वो सब कुछ जो हमने इक साथ जिया
बताओ कैसे भूलूँ मैं
मेरी आँखें तरसती हैं
देखने को वही आँखें
प्यार से भरी तुम्हारी आँखें
आज भी इन आँखों में बसीं हैं तुम्हारी आँखें
आज भी इन आँखों में बसीं हैं तुम्हारी आँखें
________
Comments
Post a Comment