TOO MT RO MERI MAA (IN HINDI)
तू मत रो मेरी माँ
तू मत रो माँ
अगर मैं आ जाती तो तू और भी रोती
जब मेरे नन्हे पैर पालने से बाहर निकल आते
मुझे मालूम है तू कितना डरती
और अगर मैं बड़ी हो जाती तो --
तेरी सहमी सहमी आँखें मेरे पीछे पीछे चलती
पापा के कंधे तक पहुँचने पर तो - पापा भी डरते
पर मैं क्या करती माँ
मेरी नस नस में तो तेरे खून की स्याही दौड़ रही है
मैं ज्योति की तरह बुझना नही चाहती
और ना ही निर्भया जैसी मौत
रोज़ कहीँ न कहीँ कोई बेटी रोती है
इस दुनिया में औरत होना पाप है क्या
तू मेरे न होने का ग़म न कर
मैं हैवानियत से बच गयी
मैं हैवानियत से बच गयी माँ -- तू मत रो
मैं बच गई
तू मत रो मेरी माँ - मत रो
________________
Comments
Post a Comment