MUSKAAN (IN HINDI )
मुस्कान
मुस्कुराहट की नन्हीं चिड़िया कहां हो तुम ?
क्यो रूठी हो आज ?
होठों से दिल में उतर जाने वाली मुस्कुराहट
कहीं नजर नहीं आती
सभी नकली मुस्कान चेहरे पर लगाये घूमते हैं
सभी घबराये हैं -- सभी परेशान हैं
सब कुछ बदल गया है
आज तुम्हारी बहुत जरुरत है
आओ हमारे पास आओ
मुस्कुराहट को मुस्कुराहट ही मिलती है
मुस्कान तो दिल के समंदर का नन्हा मोती है
जो दुनिया अपने में समेटे है
वादा करो खुद से
आगे से माथे की शिकन नहीं
केवल मुस्कुराहट बाटेंगे
आओ मुस्कान हम सबके पास आओ
छोटी सी प्यारी सी मुस्कान
संसार के सभी ग़म ख़तम कर सकती है
हर मुस्कुराहट आने वाली खुशियों की इक नन्ही चिट्ठी है
इसे अपने होठों पर सजने दो
इसे अपनी आँखों में चमकने दो
इसे अपने दिल में उतरने दो
आओ मुस्कान अब न रूठो
आज तुम्हारी बहुत ज़रूरत है
सभी बहुत परेशान
आओ मुस्कान की नन्हीं चिड़िया
आओ मुस्कान की नन्हीं चिड़िया
आओ हमारे पास आओ
---------
---------
Comments
Post a Comment